image: Casino Bar Dancer at Neeraj Forest Resort Rishikesh

योगनगरी ऋषिकेश का काला सच, रिजॉर्ट में नाचती बार डांसर, कैसीनो में खुल्ला खेल

रिजॉर्ट में न सिर्फ जुए का बल्कि जुआरियों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया गया था। इतना ही नहीं पुलिस का एक सिपाही भी जुआ खेलते पकड़ा गया है।
Sep 22 2023 3:15PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश का लक्ष्मणझूला क्षेत्र...यहां एक फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कैसिनो चल रहा था। रिजॉर्ट में न सिर्फ जुए का बल्कि जुआरियों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया गया था।

Rishikesh Neeraj Forest Resort Casino Bar Dancer

पांच डांसर को बुलाया गया था। सूचना मिलने पर पौड़ी पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया। जुआ खेल रहे लोग यहां-वहां भागने लगे। इस मामले में पौड़ी पुलिस ने जुआ खेल रहे 27 लोगों और कैसिनो संचालित करने वाले चार लोगों को पकड़ा है। पांच डांसर भी पकड़ी गई हैं। मामला नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट से जुड़ा है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में एक टीम ने यहां एक रिजॉर्ट में छापेमारी की। इस दौरान यहां भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल बरामद हुआ है। आगे पढ़िए

एक पुलिस का सिपाही भी जुआ खेलते गिरफ्तार हुआ है। विनीत नाम का यह सिपाही ऋषिकेश में तैनात है। अन्य लोगों की तरह इसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विभागीय कार्यवाही भी होगी। शुक्रवार की अल सुबह करीब 2 बजे यह कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान मौके से 12 लग्जरी कार बरामद हुईं, जिन्हें सीज कर दिया गया है। गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ का बताया जा रहा है। जहां लोगों को जुआ खिलाया जा रहा था, अय्याशी का सारा इंतजाम किया गया था। बता दें कि ऋषिकेश-यमकेश्वर के आस-पास चल रहे रिजॉर्ट-होटल पहले भी विवादों में रहे हैं। बीते साल वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की रिजॉर्ट मालिक और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। यहां के कई रिजॉर्ट पर नियमों के उल्लंघन के आरोप भी लगते रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home