उत्तराखंड: 4 साल पहले पिता की हुई मौत, अब सड़क हादसे में चला गया घर का इकलौता चिराग
यूएसनगर: दो बाइकों की आपस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, घर का इकलौता चिराग था, 4 साल पहले पिता की भी सड़क हादसे में गुज़र गए थे
Oct 1 2023 8:43AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
सितारगंज रोड पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
udham singh nagar bike hadsa aman death
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हाे गई। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक घर का इकलौता बेटा था।उसकी दो छोटी बहनें हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 4 साल पूर्व मृतक के पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक महज 20 वर्ष का था, घर का इकलौता चिराग था। दरअसल वार्ड छह गौटिया निवासी 20 वर्षीय अमन पुत्र स्व. दिलशाद गुरुवार की सुबह जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुआ। जुलूस समाप्त होने के बाद वह किसी काम के सिलसिले में अपनी बाइक से सितारगंज रोड पर जा रहा था। आगे पढ़िए
इस दौरान स्टेट बैंक के पास उसकी बाइक को सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अमन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। एक्सीडेंट के बाद वहां कोहराम मच गया।आसपास के लोगों की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे एबुलेंस से हायर सेंटर लेकर जा ही रहे थे कि तभी उसने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया अमन का शव घर पहुंचते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। अमन अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी दो छोटी बहनें अनम मारिया और छिद्रा हैं। उसके पिता दिलशाद की चार साल पूर्व सितारगंज चोरगलिया मार्ग पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अमन की मौत से परिवार टूट गया है।