image: Two boys washed away in river Ganga in Haridwar

उत्तराखंड में गंगा नहाने आए थे मोहाली के दो सगे भाई, दोनों ही डूबकर हुए लापता

गंगा में नहाने गए मोहाली के दो सगे भाई डूबकर लापता, सर्च ऑपरेशन जारी, आप भी पढ़िए हरिद्वार से ये बड़ी खबर
Oct 1 2023 1:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां मोहाली के दो सगे भाई गंगा में डूबकर लापता हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

Two boys washed away in river Ganga in Haridwar

तुरंत ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए दोनों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को साहिल ऑबरॉय (30) और गौतम ऑबराय (34) पुत्रगण अनिल ओबरॉय निवासीगण मोहाली पंजाब घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। हरकी पौड़ी पर स्नान करने के बाद उन्होंने गंगा में मूर्ति विसर्जन किया। फिर दोनों भाई सप्तऋषि क्षेत्र में घूमने के लिए चले गए, जहां वे गंगा में नहाने के लिए उतर गए। वे तैरते हुए गंगा के बीच में पहुंच गए। ठीक इसी बीच पानी का तेज बहाव होने से दोनों बह गए। पानी के तेज बहाव में दोनों डूबकर लापता हो गए। सूचना मिलते ही सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के जवानों ने भी पहुंचकर गंगा में सर्च अभियान चलाया। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल पाया। दोनों भाइयों तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home