image: Action against traffic rule breakers in Rishikesh

अब ऋषिकेश आने वाले ध्यान दें, ये नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई, एक्शन में पुलिस

दिन हो या रात ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पकड़े गए तो कार्रवाई जरूर होगी।
Oct 1 2023 1:50PM, Writer:कोमल नेगी

ट्रैफिक नियम हमारी सुरक्षा के लिए बने हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि लोग आज भी इनका पालन करना नहीं सीख पाए।

Action against traffic rule breakers in Rishikesh

खासकर रात के वक्त लोग ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं, जिसकी वजह से सड़क हादसे होते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ऋषिकेश में पुलिस ने खास अभियान शुरू किया है। अगर आप ऋषिकेश में रहते हैं और रात के वक्त ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करते हैं तो संभलने का वक्त आ गया है। मुनिकीरेती पुलिस न सिर्फ ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों, बल्कि रात में बेवजह सड़कों पर भटकने वालों पर भी नजर रख रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस ने 80 लोगों का चालान किया, साथ ही 11 दोपहिया वाहन भी सीज कर दिए। इस तरह दिन हो या रात ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पकड़े गए तो कार्रवाई जरूर होगी। रात में चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों को सीज किया है। साथ ही 80 वाहनों के चालान काट कर हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

बता दें कि टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने ऋषिकेश में रात को भी वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने 6 नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन पर रफ ड्राइविंग करते हुए पकड़ा। पुलिस ने चार ई-रिक्शा सीज किए हैं। साथ ही 80 वाहनों के चालान कर 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। चेकिंग अभियान जानकी पुल, शमशान घाट रोड, आस्था पथ, भरत घाट और हाईवे पर चलाया गया। ऋषिकेश पुलिस के इस अभियान से रात के वक्त बेवजह सड़कों पर निकलने वालों में हड़कंप मचा है। अभियान का मकसद सड़क हादसों को रोकना है। नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home