image: Rishikesh Karanprayag Rail Line 3 km tunnel work done

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में मिली बड़ी सफलता, आर-पार हुई 3 किमी लंबी सुरंग

चार धाम रेल नेटवर्क में रेल लाइन को सुरंगों के बीच ज्यादा रखा गया है। रेल लाइन का एक बड़ा हिस्सा सुरंग से ही गुजरेगा।
Oct 9 2023 4:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट चार धाम रेल नेटवर्क काम जोरों शोरों से चल रहा है। सब बीच रेल लाइन बना रही टीम को एक बड़ी खबलता मिली है।

Rishikesh Karanprayag Rail Line 3 km tunnel

जी हां श्रीनगर के मलेथा और लक्ष्मोली गांव के बीच 3 किलोमीटर लंबी सुरंग आर पार हो गई है। आपको बता दें कि चार धाम रेल नेटवर्क में रेल लाइन को सुरंगों के बीच ज्यादा रखा गया है। रेल लाइन का एक बड़ा हिस्सा सुरंग से ही गुजरेगा। इस सुरंग को तैयार करने में मजदूर और तमाम स्टाफ कई सालों से मेहनत कर रहे थे। आखिरकार वो पल आ ही गया, जब सुरंग आर पार हो गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी, रेल विकास निगम और कार्यदायी एजेंसी नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण किया। रेल परियोजना का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। कई जगहों पर सुरंगें आर-पार हो चुकी हैं। जिससे पहाड़ पर रेल के जल्द से जल्द पहुंचने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस मौके पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन ने कहा कि अब सुरंग के अंदर के सभी कार्याें को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। इस सुरंग की लंबाई 2.869 किमी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home