image: Haldwani Harish Rawat Car hadsa

पूर्व सीएम हरीश रावत सड़क हादसे में घायल, डिवाइडर से टकराई कार, बाल बाल बची जान

बीती रात पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। तभी उनकी कार संग हादसा हो गया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Oct 25 2023 2:13PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा।

Harish Rawat Car Accident

मंगलवार रात बाजपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की कार हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हरीश रावत घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। तभी उनकी कार संग हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काशीपुर के अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त पूर्व सीएम हरीश रावत संग कुछ कार्यकर्ता भी कार में सवार थे। देर रात करीब 12 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। आगे पढ़िए

इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम को जोर का झटका लगा। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत एक होटल में आराम करने के लिए चले गए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उधर, कांग्रेस नेता के घायल होने की सूचना पर काशीपुर, बाजपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता भी उनका हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home