image: Uttarakhand Dhami Cabinet Meeting Decisions 30 October

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हुई। इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़ लीजिए
Oct 30 2023 6:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हुई। इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़ लीजिए

Uttarakhand Cabinet Meeting Decisions 30 October

मुनि की रेती ढाल वाला कों श्रेणी एक में उच्च कृत किया गया
ऊर्जा विभाग का प्रोजेक्ट पॉवर हॉउस ADB के फंड से होगा प्रोजेक्ट 26 पद स्वीकृत किया गया
ग्राम्य विकास विभाग मे सहायक लेखाकार के पद बढ़ाये गए
राजाजी टाइगर फाउंडेशन का गठन किया गया कॉर्बेट की तर्ज पर बनाया गया
पर्यटन नीति 2023 संशोधन करके सिंगल विंडो का प्रयोजन किया गया
गन्ना विकास मे खंडसरी नीति एक साल बढ़ाई गई
मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई पशुपालन विभाग के लिए हुआ फैसला
परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति के तहत अब स्क्रैप करके नया वाहन लेगा तो 15 और 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी सरकारी विभागों की गाड़ियों की रिन्यूवल नहीं होगी। आगे पढ़िए

बड़ी इन्वेस्टमेंट के लिए पैकेज मिलेगा उसमे पुराने उद्योगपति कों भी 200 करोड़ का एक्सपेंशन करेगा तो उन्हें सब्सिडी पैकेज मिलेगा
आवास विभाग केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी मे भवन
गौशालाओं कों बनाने के लिए अब जिलाधिकारी इसमें सब फैसला ले सकेगा। समिति बनाई गई मिलेगी सुविधाएं
माध्यमिक शिक्षा का मे ITI करने वाले अब केवल 10 मे हिंदी का एग्जाम देकर उसे 10 वी पास मान लिया जाएगा
सोलर वाटर हीटर मे अनुदान की योजना फिर से शुरू होगी घरेलु वालों कों 50 कमर्शियल को 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी
योग प्रशिक्षण देने वालों कों योगा ट्रेनर आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जाएंगे, 300 रूपए प्रति घंटे मिलेंगे, 123 युवाओं कों मिल सकेगा रोजगार
गुप्तकाशी कों नगर पंचायत बनाने का हुआ फैसला
जलगम से बड़ा मामला जगह जगह पूरे प्रदेश नदी नालो का मास्टर प्लान बनाकर चेक डेम बनाए जाएंगे एक अथॉरिटी का क्या किया गया गठन
कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जिस तारीख कों भी कट ऑफ़ डेट के तहत जों भी विज्ञप्ति जारी हुई उसमे भर्ती सभी कर्मियों कों विकल्प दिया जाएगा की उन्हें ओल्ड पेंशन मे रहना है या नए में.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home