image: Uttarakhand Suraj Panwar Won Gold Medal in National Games Goa

नेशनल गेम्स में चमका उत्तराखंड का सूरज, 20 किमी वॉक रेस में जीता गोल्ड मेडल

सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की।
Oct 30 2023 6:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में आज सोमवार को आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया।

Suraj Panwar Won Gold Medal in National Games

सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की। इससे पहले शनिवार को भी उत्तराखंड के पेंचक सिलाट खिलाड़ी को गोल्ड मेडल हासिल हुआ था। राष्ट्रीय खेलों में अब उत्तराखंड के कुल 8 मेडल हो गए हैं। सूरज पंवार का ये गोल्ड मेडल उत्तराखंड के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सूरज ओलंपिक गेम्स के एथलीट हैं। ओलंपिक गेम्स के खिलाड़ी का राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल लाना उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने चार दिन के भीतर अब तक कल 8 मेडल हासिल कर लिए हैं। इनमें से दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और पांच ब्रॉन्ज मेडल अब तक उत्तराखंड की झोली में आए हैं। आगे पढ़िए

उत्तराखंड की पदक तालिका पर विशेष तौर से सब की नजर है क्योंकि अगले नेशनल गेम्स उत्तराखंड में प्रस्तावित हैं। इस वजह से उत्तराखंड का पूरा फोकस है कि गोवा नेशनल गेम्स को अपने लिए सेमीफाइनल की तरह ले। देहरादून कारगी ग्रांट के निवासी सूरज पंवार ने इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप और जापान में हुई एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलंपिक में सूरज ने 5 किलोमीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीता था. थाईलैंड में हुई यूथ एशियाई चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था. इसके अलावा सूरज पंवार ने कई डोमेस्टिक और नेशनल प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home