पशुपतिनाथ से त्रियुगीनारायण आएगी भोलेनाथ की बारात, हो रही है भव्य तैयारी
नेपाल के पशुपतिनाथ से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण मंदिर तक शिवजी की भव्य बारात आएगी।
Oct 31 2023 6:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले वक्त में आपको उत्तराखंड में एक भव्य धार्मिक यात्रा देखने को मिल सकती है।
Pashupati Nath to Triyuginarayan Shiv Baraat Yatra
जी हां काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण तक इस भव्य बारात का प्रस्ताव है। उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक इस भव्य यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार और नेपाल सरकार के बीच बात चल रही है। महाराज ने कहा कि ये यात्रा धार्मिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगी। नेपाल सरकार से बात की जा रही है और यात्रा के समय को लेकर विद्वानों से भी बातचीत चल रही है। आगे पढ़िए
आपको बता दें कि त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। कहते हैं कि भगवान विष्णु ने इस विवाह में माता पार्वती के भाई की भूमिका निभाई थी। मान्यताओं के अनुसार त्रिदेव यानी ब्रह्मा विष्णु महेश एक साथ उस दिन इस मंदिर में मौजूद थे। शिव पार्वती के इस विवाह में ब्रह्मदेव ने आचार्य की भूमिका निभाई थी। पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि शिव बारात यात्रा धार्मिक लिहाज से एक बेहद ही महत्वपूर्ण आयोजन होगा। उत्तराखंड में ग्रीष्मकालीन पर्यटन चार धाम यात्रा के रूप में बेहद शानदार चल रहा है। ऐसे में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने में शिव बारात धार्मिक यात्रा बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।