लखनऊ-देहरादून के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस! रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम धामी
लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया अनुरोध, आप भी पढ़िए पूरी खबर
Oct 31 2023 6:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड को लगातार परिवहन नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।
Dehradun Lucknow Vande Bharat Express
इस बीच रेल नेटवर्क की बात करें तो हाल ही में देहरादून दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु हुई थी। उधर कुमाऊं क्षेत्र को भी जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। इस बीच अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत दौड़ती दिखाई देगी। दरअसल लखनऊ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर लखनऊ-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे शीघ्र इस मामले में रेल मंत्री से वार्ता करेंगे। आगे पढ़िए
पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लखनऊ में पदाधिकारियों ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि लखनऊ सहित पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में देहरादून(उत्तराखंड) के लाखों लोग रहते हैं। ऐसे में इन तमाम लोगों को लखनऊ से देहरादून, उत्तराखण्ड जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त लोगों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र इसे लेकर रेल मंत्री जी से भेंट करेंगे और इन दोनों शहरों के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध करेंगे।