नेशनल गेम्स में छाया उत्तराखंड का ओम, ताइक्वॉन्डो में हासिल किया ब्रॉन्ड मेडल
गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। होनहार खिलाड़ी ओम लाल ने ताइक्वॉन्डो में कांस्य पदक जीता है।
Oct 31 2023 6:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के होनहार देश में अपनी स्पोर्ट्स कैबिलिटी का दम दिखा रहे हैं।
Uttarakhand Om Lal Won Bronze Medal in National Games
इस बीच गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए एक और बेहतरीनाथ खबर सामने आई है। गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में देवभूमि के होनहार खिलाड़ी ओम लाल ने अंडर-54 किलोग्राम वजन की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर सम्पूर्ण प्रदेश का नाम रोशन किया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने ओम लाल को बधाई दी है और कहा कि आपकी इस उपलब्धि पर मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं, साथ ही आप देश एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर यूं ही रोशन करते रहें।