image: 13 spa centers will be closed in Haldwani

हल्द्वानी के इन 13 मसाज पार्लरों पर लगेगा ताला, कई लड़कियां छुड़ाई गई, यहां होते थे गंदे काम

पुलिस ने शहर के 13 स्पा सेंटर का संचालन बंद कराए जाने के लिए डीएम नैनीताल को रिपोर्ट भेजी है।
Nov 4 2023 5:11PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के स्पा सेंटर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

13 spa centers will be closed in Haldwani

कई बार यहां अनैतिक गतिविधियां होती हैं। बीते दिनों हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक ऐसे कई केस सामने आए, जबकि स्पा सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार होते मिला। इस दौरान कई लड़कियों को छुड़ाया गया। इन तमाम मामलों को देखते हुए हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आज स्पा सेंटरों और होटलों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर कई स्पा सेंटर और होटलों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान भी किया गया। पुलिस ने शहर के 13 स्पा सेंटर का संचालन बंद कराए जाने के लिए डीएम नैनीताल को रिपोर्ट भेजी है। आगे पढ़िए

बता दें कि नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके तहत आज उप निरीक्षक दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में दबिश दी गई। कई होटलों को भी खंगाला गया। इस दौरान नैनीताल टूरिस्ट होम गेस्ट हाउस और अलंकार होटल में भी चेकिंग की गई। जिन होटलों में कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हुआ था, या फिर रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा था, उनका चालान किया गया। अलंकार होटल का 10 हजार रुपये का चालान काटा गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 5 स्पा सेंटर और 13 होटलों में चेकिंग। इसके अलावा हल्द्वानी पुलिस ने 13 स्पा सेंटरों को बंद कराए जाने के लिए डीएम नैनीताल को रिपोर्ट भी भेजी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home