उत्तराखंड के भगियार गांव की बेटी ने जूडो में दिखाया जलवा, नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड की स्नेहा चौहान ने 57 किलो ग्राम वजन की जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है।
Nov 6 2023 6:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के हुनर मंद खिलाड़ी आजकल गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में गजब का हुनर दिखा रहे हैं। इस बीच फिर से एक गुड न्यूज आई है।
Sneha Chauhan Won Silver Medal in National Games
गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड की स्नेहा चौहान ने 57 किलो ग्राम वजन की जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। स्नेहा चौहान हनोल के बंगाण क्षेत्र से जुड़े सीमावर्ती भगियार गांव की रहने वाली है। स्नेहा चौहान इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी जूडो में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इस मुकाम तक स्नेहा को ले जाने तक हरिद्वार पुलिस में तैनात उनके चाचा संतोष चौहान की अहम भूमिका रही। उनके चाचा उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं। अपने चाचा की मेहनत, लगन और जज्बे को देखकर स्नेहा भी कुछ करना चाहती थी। अब स्नेहा ने नेशनल गेम्स में रजत पदक अपने नाम किया है। राज्य समीक्षा की तरफ से स्नेहा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।