उत्तराखंड के इस जिले में भूकंप से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग
सोमवार शाम 4.17 बजे जिला मुख्यालय सहित जनपद की तहसील धारचूला, डीडीहाट व बंगापानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Nov 6 2023 6:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Earthquake in Pithoragarh 6 November
पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में सोमवार अपराह्न भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि शाम तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 4.17 बजे जिला मुख्यालय सहित जनपद की तहसील धारचूला, डीडीहाट व बंगापानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 दर्ज की गई और इसका केंद्र नेपाल बताया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसमें कई लोगों की जानें गई थी।