बदरी-केदार की शरण में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, साथ में बेटी राशी भी रही मौजूद
बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के बाद रवीना टंडन ने दोपहर में बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान उनकी बेटी भी साथ में थी।
Nov 9 2023 8:28AM, Writer:कोमल नेगी
चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में है। बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं आई है।
Raveena Tandon in Badrinath Kedarnath
बदरीनाथ धाम में फिल्म, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े बड़े चेहरों की आवाजाही लगी हुई है। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंची। उन्होंने पहले भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के बाद रवीना टंडन ने दोपहर में बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। मंगलवार को अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशी के साथ बदरीनाथ धाम पहुंची। रवीना सोमवार को देर शाम मुंबई से देहरादून आई थीं। आगे पढ़िए
जिसके बाद आज उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। रवीना टंडन के अलावा पीलीभीत सांसद वरुण गांधी भी अपने परिवार संग बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने धाम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम के भी दर्शन किए। बता दें कि बीते दिन मैनपुरी से सांसद एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचीं थीं। कुछ दिन पहले वह परिवार संग केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए भी गई थीं। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी ने केदारनाथ मंदिर के पास आदिगुरू शंकराचार्य समाधिस्थल के दर्शन किए।