उत्तराखंड: जंगल में बकरियां चराने गई महिला पर बाघ का हमला, बाइक सवारों को भी किया जख्मी
घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को बाघों की चिंता है, लेकिन इंसानों की नहीं।
Nov 10 2023 11:46AM, Writer:कोमल नेगी
रामनगर में बाघ के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
Tiger attack on woman and bike rider in Ramnagar
इस बार यहां बाघ ने एक महिला को मार डाला। इतना ही नहीं मौके से गुजर रहे दो बाइक सवार लोगों पर भी गुलदार ने झपट्टा मारा। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को वनकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उधर बाघ के हमले की खबर मिलते ही ग्रामीणों में शोक और गुस्से का माहौल बन गया। सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा होकर बाघ को मारने की मांग करने लगे। बहरहाल वन विभाग ने क्षेत्र मे गश्त बढ़ा दी है। घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथी डगर क्षेत्र की है। यहां रहने वाली पूजा पत्नी नवीन जंगल के पास अपने खेत में बकरियां चराने पहुंची थी। तभी घनी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। आगे पढ़िए
बाघ ने महिला के सिर व पीठ पर वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, हमले में महिला की मौत हो गई। वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला किया। जिससे दोनों बाइक सवार नीचे गिर पड़े। घटना में दोनों बाइक सवार घायल हुए हैं। बाघ के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को बाघों की चिंता है, लेकिन इंसानों की नहीं। ग्रामीणों ने बाघ को आदमखोर घोषित कर, तुरंत मारने की मांग की।