image: Uproar against selling eggs in Haridwar Har Ki Pauri

Uttarakhand: हरकी पैड़ी पर अंडे बेच रहा था निजामुद्दीन, लोगों ने सिखाया ऐसा सबक

हरकी पैड़ी प्रतिबंधित क्षेत्र है, यहां एक मुस्लिम युवक अंडे बेच रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Nov 12 2023 6:33PM, Writer:कोमल नेगी

धर्मनगरी हरिद्वार...हर साल लाखों श्रद्धालु यहां धार्मिक कार्यों के लिए पहुंचते हैं।

Uproar against selling eggs in Har Ki Pauri

हरकी पैड़ी में आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लेते हैं। यहां मांस-मदिरा के सेवन-बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद एक मुस्लिम लड़का यहां घूम-घूमकर अंडे बेच रहा था। स्थानीय लोगों ने ये देखा तो उन्होंने युवक को पकड़ कर लताड़ लगाई। बाद में पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने अंडे बेचने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है, साथ ही चालान भी किया गया। दरअसल हरकी पैड़ी प्रतिबंधित क्षेत्र है। यहां नाई घाट पर भागीरथी पुल के पास सिर पर अंडे से भरे टोकरे को लेकर घूम रहे युवक को आमजन ने पकड़ लिया। युवक ने बताया कि वह मुरादाबाद से अंडे बेचने के लिए आया है। इतना सुनते ही लोग भड़क गए, मौके पर हंगामा होने लगा। हंगामे की सूचना पाकर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस पहुंच गई और युवक को कोतवाली ले गई। युवक ने अपना नाम निजामुद्दीन निवासी ग्राम गंजेवाली मिलक थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया। युवक के पास से अंडे की पांच क्रेट मिलीं। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home