Uttarakhand news: देहरादून के हिंदू मंदिर में घुसा अधर्मी, मंदिर में ही किया पेशाब, कांच भी तोड़ा, देखिए वीडियो
dehradun harrawala temple video घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
Dec 12 2023 4:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राजधानी देहरादून से एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो आपको बेहद हैरान और परेशान कर सकता है।
Anti-social element peeing in temple in Dehradun
देहरादून के हर्रावाला में हिंदू मंदिर में असामाजिक तत्व द्वारा तोड़फोड़ और अभद्रता किए जाने से लोगों में आक्रोश है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब ,सवा एक बजे एक असमाजिक तत्व हर्रावाला के काली मंदिर के सामने आता है और पहले मंदिर के गेट पर पेशाब करता है। इसके बाद उस पत्थर को मंदिर की तरफ उछालता है। थोड़ी देर बाद वह विधर्मी ईंट उठाकर मंदिर की तरफ फेंकता है जिससे मंदिर की चौखट पर लगा शीशा टूट जाता है। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। आगे देखिए वीडियो
घटना के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और अन्य पुलिस आधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पत्थर मारे की वजह से मंदिर के शीशे भी टूटे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। देखिए dehradun harrawala temple video