Uttarakhand snowfall: गढ़वाल का खूबसूरत नजारा, जब बर्फबारी के बीच शादी समारोह में लगा मंडाण, देखिए वीडियो
Gangi Village Snowfall टिहरी के सीमांत गांव गंगी में जोरदार बर्फबारी के बीच गांव में शादी समारोह का आयोजन हुआ। देखिए वीडियो
Dec 20 2023 2:46PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है।
Gangi Village Snowfall and Wedding Dance Viral
पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार ठंड पड़ रही है। उत्तरांड के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी देखने के लिए जमकर सैलानी भी आ रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच शादी समारोह में डांस का खूबसूरत वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये वीडियो टिहरी गढ़वाल का है। टिहरी गढ़वाल के सीमांत गांव गंगी में बर्फबारी के बीच शानदार नजारा देखने को मिला। बर्फबारी के चलते ग्रामीणों का शादी समारोह में पहाड़ी गाने पर डांस करते हुए ये वीडियो देखिए।टिहरी के सीमांत गांव गंगी में जोरदार बर्फबारी के बीच गांव में शादी समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीण बर्फबारी के दौरान शादी समारोह में डांस करते हुए बर्फबारी के लुफ्त उठा रहे हैं। आप भी देखिए वीडियो