image: Recruitment for 910 posts in Indian Navy

Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में निकली भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई, पढ़िए डिटेल

Indian Navy Recruitment All Detail इंडियन नेवी में 910 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। पढ़िए पूरी डिटेल
Dec 21 2023 5:10PM, Writer:कोमल नेगी

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें। भारतीय नौसेना में दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Recruitment for 910 posts in Indian Navy

कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है और आवेदन का प्रोसेस क्या है, ये जानने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। इंडियन नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के माध्यम से कुल 910 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है। भर्ती के माध्यम से चार्जमैन के कुल 42, सीनियर इलेक्ट्रिकल के कुल 142, सीनियर मैकेनिकल के कुल 26, सीनियर कंस्ट्रक्शन के 29, सीनियर कार्टोग्राफी के 11 और सीनियर अर्मामेंट के कुल 50 पदों को भरा जाएगा। आगे पढ़िए

Indian Navy Recruitment All Detail
चार्जमैन की पोस्ट के लिए अभ्यर्थी का साइंस से ग्रेजुएट होना जरूरी है। जबकि सीनियर ड्राफ्टमैन के लिए दसवीं पास होना जरूरी। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को कुल 295 रुपये के ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home