Nainital Traffic Plan क्रिसमस न्यू ईयर पर नैनीताल जाने से पहले पढ़िए ट्रैफिक प्लान, वरना मुश्किल मेंं फंसेंगे आप
क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया गया है। यह प्लान पांच चरणों में लागू रहेगा। आगे पढ़िए पूरी डिटेल
Dec 22 2023 6:43PM, Writer:कोमल नेगी
क्रिसमस और नये साल की छुट्टियां नैनीताल या कैंची धाम में बिताने का प्लान है तो ये खबर ध्यान से पढ़ें।
Nainital Traffic Plan for Christmas New Year
नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके तहत नैनीताल में शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में ही रोक दिया जाएगा, जो कि एंट्री प्वाइंट हैं। यहां से पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा। हालांकि पार्किंग वाले होटलों में एडवांस बुकिंग कराकर आ रहे पर्यटक वाहनों को प्रवेश मिलेगा। कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए भी भवाली से शटल सेवा की सुविधा रहेगी। गुरुवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया गया है। यह प्लान पांच चरणों में लागू रहेगा। पहले चरण में पर्यटक बिना रोक-टोक के नैनीताल आ सकेंगे। दूसरे चरण में पर्यटक वाहनों को सूखाताल और केएमवीएन पार्किंग में पार्क किया जाएगा। तीसरे चरण में जब अन्य पार्किंग के साथ केएमवीएन और सूखाताल पार्किंग भी 70 प्रतिशत भर जाएगी तो भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहे से ज्योलीकोट की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। आगे पढ़िए
हल्द्वानी मार्ग से आने वाले वाहनों को रूसी और कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों को नारायण नगर क्षेत्र में पार्क करवाया जाएगा। चौथा चरण लागू करते हुए काठगोदाम और कालाढूंगी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से मंगोली रूसी बाईपास होते हुए अल्मोड़ा की ओर भेजा जाएगा। पांचवे चरण में दूसरे राज्यों से आने वाले दो पहिया वाहनों को भी शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इन्हें कालाढूंगी वह रानीबाग में पार्क कर शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा। क्रिसमस और नव वर्ष पर नैनीताल के साथ ही कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने कैंची धाम के लिए भी विशेष यातायात प्लान जारी किया है। इसके तहत कैंची धाम पार्किंग फुल होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को भवाली में ही पार्क करवाया जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक कैंची धाम पहुंचेंगे। जरूरत पड़ी तो भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मौना होते हुए खुटानी से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा। अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल और हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को वाया ज्योलीकोट भेजा जाएगा। Nainital Traffic Plan के दौरान यहां वनवे व्यवस्था लागू रहेगी।