image: Uttarakhand Dhami cabinet meeting decision 22th December

Uttarakhand news: धामी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 13 बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

सचिवालय में हुई Dhami cabinet meeting में कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैबिनेट में कौन से अहम फैसले लिए गए हैं
Dec 22 2023 7:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सचिवालय में हुई इस बैठक में धामी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैबिनेट में कौन से अहम फैसले लिए गए हैं

Dhami cabinet meeting decision 22th December

1- परिवहन निगम में मृतक आश्रितो के 95 पद फ्रीज किए गए थे, उन्हें खोल दिया गया है
2- आवास विभाग से बड़ी खबर, पेट्रोल पम्प की नाले से दूरी 5 मीटर कर दी गई है
3- यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर हुए आदेश। जों काम हुए है कार्यकाल बढ़ाया गए
4- कर्मचारी बीमा और बचत योजना मे कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया
5- समूह ग के पदों को लेकर बड़ा फैसला, मृतक आश्रितो को भर्ती करने मेअब नहीं होगी कोई रुकावट
6- समस्त राज्य मे सीड़ा ही करेंगी औद्योगिक इकाइयों के नक्शे पास। आगे पढ़िए

7- अंत्योदय के कार्ड धारकों को 8 रुपये किलो नमक देने को मंजूरी
8- पशुपालन विभाग से मोबाईल वैन सभी ब्लॉक मे देने को लेकर फैसला, सरकार खुद के बजट से लेगी वैन
9- अब पशु चिकित्सालय मे 75 प्रतिशत यूजर चार्ज चिकित्सालय रख सकेगा और 25 फीसदी ट्रेजरी में जमा कराएगा
10- मेडिकल कालेजों मे डॉक्टरों के बॉन्ड को लेकर बड़ा फैसला, अब 2 साल सीनियर रेजिडेंट के रूप मे रहेंगे
11- मुख्य विकास अधिकारी के 4 पद BDO कैडर से भरे जाते है अब उपायुक्त परियोजना के नाम से भरे जाएंगे
12- बदरी केदार मंदिर समिति की भर्ती नियमावली को मंजूरी दी गई
13- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत अब बालिका और बालक दोनों को किट देने को मंजूरी। ये तमाम फैसले Dhami cabinet meeting में लिए गए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home