image: Helicopter service will start in Nainital Kainchi Dham Mukteshwar

Nainital Helicopter: नैनीताल, कैंची धाम, मुक्तेश्वर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, तैयारी शुरू

Nainital Helicopter Service उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नौकुचियाताल व मुक्तेश्वर में हैलीपैड हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है।
Dec 29 2023 8:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिलाधिकारी वंदना सिह ने नैनीताल जनपद में हेलीपैड परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

Helicopter service will start in Nainital

उन्होंने वीडियो क्राफेंसिंग के माध्यम से उपजिलाधिकारियोें के साथ ही लोनिवि व सिंचाई विभाग के अधिकारिंयो को निर्देश दिये कि हैलीपैड हेतु उन स्थानों का चयन करें, जहां पर्यटन स्थल हो, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी और पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट और हेलीपैड का मास्टर प्लान बनाते समय भविष्य की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हैलीपैड योजना केन्द्र सरकार की योजना है केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना हेतु समयसीमा निर्धारित की गई है। यथासंभव हैलीपेड हेतु वन भूमि का चयन ना किया जाए जिससे वनभूमि हस्तांतरण और आपत्तियों के निस्तारण हेतु काफी समय व्यतीत होता है और योजना समयसीमा में पूर्ण नहीं हो पाती है। मीटिंग में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नौकुचियाताल व मुक्तेश्वर में हैलीपैड हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शीघ्र स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्हाेंने नारायण नगर, सडिंयाताल, हनुमानगढी, कैचीधाम तथा स्नो व्यू का अधिशसी लोनिवि, सिचाई एवं सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को संयुक्त स्थलीय सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। आगे पढ़िए

कैंची धाम मन्दिर में हैलीपैड के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद का मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है, मन्दिर के आसपास हैलीपैड के निर्माण के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कैंची धाम में हैलीपैड बनने से पर्यटकों को आवागमन में सुगमता मिलेगी वही जाम से भी निजात मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। रामनगर हैलीपैड निर्माण हेतु उन्होंने वनभूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा जिन क्षेत्रों में हैलीपैड निर्माण (Nainital Helicopter Service) होना है सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार की योजना को समयसीमा के भीतर प्राथमिकता से कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा अगले सप्ताह हैलीपैड के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जायेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home