image: Couple trapped in river Ganga during pre wedding shoot in Rishikesh

Uttarakhand news: ऋषिकेश में प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे लड़का लड़की, उफनती लहरों के बीच मुश्किल में फंसी जान

Rishikesh Pre Wedding Shoot दिल्ली से आया कपल अपने प्री वेडिंग शूट के लिए गंगा नदी के बीच टापू में गया था। सिंगटाली के पर गंगा नदी में प्री वेडिंग शूट कराया जा रहा था।
Dec 30 2023 6:29PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा प्री वेडिंग फोटोशूट के दौरान हुआ।

Couple trapped in river Ganga during pre wedding shoot in Rishikesh

बताया जा रहा है कि दिल्ली से आया कपल अपने प्री वेडिंग शूट के लिए गंगा नदी के बीच टापू में गया था। सिंगटाली के पास गंगा नदी में प्री वेडिंग शूट कराया जा रहा था। इस दौरान अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया। इस दौरान युवक और युवती नदी के बीच टापू में फंस गए। बीच बचाव की कोशिश में युवक का पैर फिसल गया। इस वजह से लड़का बेहोश हो गया। शुक्र है कि एसडीआरएफ की टीम वक्त पर मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों की जान बचाई। बताया गया कि दिल्ली निवासी मानस और अंजली अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट के लिए ब्यासी पहुंचे थे। दोनों सिंगटाली पुल के पास सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे टापू पर शूट करा रहे थे। इस दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और दोनों नदी में फंस गए। शूटिंग कर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ की टीम ने समय पर पहुंच कर दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया। फिलहाल लड़का और लड़की दोनों ही सुरक्षित हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home