अंधविश्वास के चक्कर में मासूम की मौत, मृत बच्चे को जिंदा करने के लिए गंगा में डुबोते रहे परिजन
बच्चे को ब्लड कैंसर था। अंधविश्वास में पड़कर परिवार बच्चे को हरिद्वार लाया था। आगे जानिए पूरा मामला
Jan 25 2024 2:19PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार में तंत्र-मंत्र के चक्कर में पांच साल के मासूम की जान चली गई। बच्चे को ब्लड कैंसर था।
7 Year Old Child Death By Immersing In Ganga Haridwar
अंधविश्वास में पड़कर परिवार बच्चे को हरिद्वार लाया था। आरोप है कि यहां परिजन चमत्कार की आस में बच्चे को गंगा में डुबोते रहे, लेकिन उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही बच्चे की मौत की वजह का पता चल सकेगा। घटना हरकी पैड़ी क्षेत्र की है। यहां गंगा स्नान के दौरान बच्चे को अचेत हालत में देखकर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबोकर हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार को घेर लिया और धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा कर दिया। बच्चे की मां रो-रोकर बेसुध हो गई थी, जबकि वहीं मौजूद एक महिला जय माता दी के जयकारे लगा रही थी। ये देख लोगों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की हत्या होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
जांच में पता चला कि दिल्ली निवासी राजकुमार सैनी का पांच साल का बेटा रवि सैनी ब्लड कैंसर से पीड़ित था। बच्चे की मौसी धार्मिक प्रवृत्ति की है, उसने परिवार को सलाह दी कि बच्चा गंगा स्नान से ठीक हो सकता है। जिस पर परिजन बच्चे को लेकर हरिद्वार पहुंचे। लेकिन हरिद्वार पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। मां की हालत बदहवास रही। पिता की आंखों से आंसू छलक रहे थे। फिर भी मौसी दावा करती रही कि बच्चा जी उठेगा। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।