image: Meat Shops From Haridwar Will Be Shifted Out Of The City

हरिद्वार शहर से हटेंगी मीट की सभी दुकानें, इस गांव में होंगी शिफ्ट

ज्वालापुर क्षेत्र में कई मांस की दुकानें चल रही हैं। जिनका हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध किया जाता रहा है।
Jan 25 2024 3:39PM, Writer:कोमल नेगी

एक बड़ी खबर धर्मनगरी हरिद्वार से आ रही है। यहां से सभी मीट की दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा।

Meat Shops From Haridwar Will Be Shifted Out Of The City

मीट की दुकानों को सराय गांव में शिफ्ट करने की योजना है। धर्मनगरी के रूप में विख्यात हरिद्वार करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां मांस-मदिरा पर प्रतिबंध है। यही वजह है कि शराब की दुकानों को भी शहर से बाहर खोला गया है। अंग्रेजों के जमाने के म्युनिसिपल एक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र में मांस की बिक्री नहीं हो सकती है। इसके बाद भी ज्वालापुर क्षेत्र में कई मांस की दुकानें चल रही हैं। जिनका कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध भी किया जाता रहा है। इसे देखते हुए डीएम ने नगर आयुक्त को मांस की दुकानों को शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए थे।

निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने मीट कारोबारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें नगर निगम क्षेत्र से बाहर सराय गांव में मीट की दुकानों को शिफ्ट करने पर सहमति बनी है। मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आ रही सभी मीट की दुकानों को सराय में शिफ्ट किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है। जिसके लिए मीटिंग भी की गई है। नॉनवेज रेस्टोरेंट पर बोलते हुए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि सबसे पहले मीट की दुकानों पर फोकस किया जा रहा है। इसके बाद रेस्टोरेंट को लेकर योजना बनाई जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में कुल 90 मीट की दुकानें हैं। जल्द ही इन सभी दुकानों को सराय में एक स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिससे धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा बनी रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home