image: Burnt body of BBA student found in the forest of khatima

बीबीए के छात्र का जला हुआ शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने बताया कि आयुष दवा लेने के लिए खटीमा गया हुआ था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। आज सुबह उसकी लाश जंगल से बरामद हुई।
Jan 25 2024 4:18PM, Writer:कोमल नेगी

ऊधमसिंहनगर जिले में बीबीए के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश पूरी तरह जली हुई थी।

Burnt body of BBA student found in the forest of khatima

पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है। परिजनों ने बताया कि आयुष दवाई लेने के लिए स्कूटी से खटीमा गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। बुधवार को उसकी लाश जंगल से बरामद हुई। घटना खटीमा की है। जहां हनुमानगढ़ी के चकरपुर निवासी आयुष चंद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आयुष 21 साल का था। बुधवार शाम आयुष दवाई लेने के लिए स्कूटी से खटीमा गया हुआ था, लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा।

आज सुबह उसका जला हुआ शव वनखंडी मंदिर के पीछे जंगल में मिला। घटनास्थल पर युवक की स्कूटी, दो मोबाइल और पेट्रोल का डिब्बा बरामद हुआ। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि आयुष देहरादून से बीबीए कर रहा था। बुधवार से आयुष घर से लापता था, परिजन उसे जगह-जगह ढूंढते रहे, लेकिन आयुष के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन उसकी लाश जंगल से मिली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home