लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत
विधायक रह चुके शैलेंद्र रावत वर्ष 2012 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। अब उन्होंने घर वापसी की है।
Jan 29 2024 6:53PM, Writer:कोमल नेगी
लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता शैलेंद्र रावत ने पार्टी को तगड़ा झटका दिया है।
Former MLA Shailendra Rawat joins BJP
शैलेंद्र रावत ने अपने समर्थकों समेत बीजेपी ज्वाइन कर ली। रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रावत के अलावा गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जनाधार रखने वाले कई नेताओं और निकाय व पंचायत प्रतिनिधियों ने बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी का दावा है कि कार्यक्रम में कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के लगभग ढाई हजार कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने इन सभी का बीजेपी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
शैलेंद्र रावत वर्ष 2012 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। अब उन्होंने घर वापसी की है। उनके अलावा विधानसभा की केदारनाथ सीट से दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कुलदीप सिंह रावत, पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी के पुत्र राजेश कंडारी, देवप्रयाग नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख जयपाल पंवार, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के साथ ही पुरोला, घनसाली, टिहरी, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार क्षेत्र से विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कल बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में उत्तराखंड विकास की नई गाथाएं लिख रहा है। आज देश का राजनीतिक माहौल भाजपामय है, जिसे लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत में तब्दील कर हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है।