नैनीताल में पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, 57 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार
दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहाड़ से सस्ता गांजा लाकर रामनगर में ड्रग पैडलरों को बेचते थे।
Jan 29 2024 6:58PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के युवा नशे के चंगुल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।
Two Youth Arrested With 57 kg Ganja Ramnagar
यहां नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है, लेकिन नशे के धंधे पर लगाम नहीं लग रही। इस बार मामला नैनीताल के रामनगर का है। जहां एसओजी और रामनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहाड़ से गांजा ला रहे दो तस्करों को पकड़ा। दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहाड़ से सस्ता गांजा लाकर रामनगर में बेचते थे। एसओजी प्रभारी अनीस अहमद, प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को आमडंडा के आसपास कार को रोका।
पुलिस ने ड्राइवर और कार सवार व्यक्ति से कार में रखे कट्टों के बारे में पूछा तो दोनों कहने लगे कि बोरे में मंडुवा रखा है। मामला संदिग्ध लगने पर कट्टे खोले गए तो उसमें 57 किलो गांजा निकला। जिस पर पुलिस ने आरोपी हरजाप सिंह उर्फ जेपी निवासी नई बस्ती लालढांग थारी रामनगर व ईश्वर सिंह निवासी सीलीतल्ली, थैलीसैंण पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरजाप ने बताया कि वह पहाड़ों से सस्ते दाम में गांजा लेकर रामनगर में ड्रग पैडलरों को महंगे दाम में बेचता था। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।