image: Girlfriend was pressurizing him for marriage  young man strangled her to death

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, युवक ने गला घोंटकर मार डाला

आरोपी ने प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को कट्टे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया।
Feb 16 2024 7:39PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड का हरिद्वार शहर...31 जनवरी को यहां रहने वाली 15 साल की किशोरी अचानक लापता हो गई।

young man strangled her lover to death in Haridwar

परिजन उसे ढूंढते रहे, पुलिस से मदद भी मांगी। दो दिन पहले लड़की की लाश आसफनगर झाल से बरामद हुई। अब पता चला है कि किशोरी की हत्या की गई थी, और इस हत्याकांड को उसी के प्रेमी ने अंजाम दिया। प्रेमी किशोरी से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने किशोरी की हत्या के आरोप में सलेमपुर निवासी अजीम को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि सलेमपुर महदूद निवासी एक शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी के लापता होने पर गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। दो दिन पहले किशोरी की लाश मिली, जांच के दौरान पुलिस आरोपी अजीम तक पहुंची। पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में हत्या करने की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि किशोरी उस पर निकाह के लिए दबाव बना रही थी, जबकि वो उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। उसने किशोरी को मिलने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को कट्टे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से किशोरी का फोन और अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home