image: get solution to every problem related to electricity on toll free number

उत्तराखंड: इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा बिजली से जुड़ी हर समस्या का समाधान, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर

यूपीसीएल के कॉल सेंटर के माध्यम से हर दिन 500 से अधिक उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का समाधान पा रहे हैं।
Feb 27 2024 10:20AM, Writer:कोमल नेगी

प्रदेश में बिजली की कटौती व बिजली संबंधी अन्य समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब वह अपनी समस्या का समाधान तुरंत पा सकेंगे।

UPCL Toll Free Number

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा शुरू की है। यूपीसीएल मुख्यालय में 24 घंटे कॉल सेंटर का संचालन हो रहा है, ताकि बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का तुरंत समाधान हो सके। बिजली उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप, यूपीसीएल की वेबसाइट (www.upcl.org), ई-मेल (customercare@upcl.org) एवं टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायतों का त्वरित समाधान न होने की स्थिति में उपभोक्ता यूपीसीएल के स्थानीय शिकायत केंद्रों पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बात करें यूपीसीएल के कॉल सेंटर की तो वर्तमान में सेंटर में 105 कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव कार्यरत हैं। इस सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का समाधान पा रहे हैं। इस माह में ही अब तक कुल 19250 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, इसमें 10,261 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इस तरह टोल फ्री नंबर के जरिए घर बैठे ही उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। यूपीसीएल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मंत्र को आधार मानकर उपभोक्ताओं की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कॉल सेंटर और उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप को शुरू किया है। यूपीसीएल मुख्यालय में 24 घंटे कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home