image: 10th and 12th board exams started  more than two lakh candidates appeared

उत्तराखंड: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील केंद्र शामिल हैं।
Feb 27 2024 11:30AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं।

Uttarakhand Board Exam 2024

इंटरमीडिएट के छात्रों की शुरुआत हिंदी और कृषि की परीक्षा से हुई है। हाईस्कूल की परीक्षा हिंदुस्तानी संगीत के पेपर से शुरू हुई है। परीक्षा के पहले दिन छात्रों के चेहरे पर थोड़ी घबराहट के साथ ही एक्साइटमेंट भी दिखा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210,354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं में 115,606 परीक्षार्थी शामिल हैं। 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। 10वीं कक्षा में रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 113,281 है, जबकि 2,325 प्राइवेट परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे हैं।

वहीं 12वीं कक्षा में रेगुलर (संस्थागत) परीक्षार्थी 90,351 हैं जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी 4,397 हैं। 10वीं और 12वीं के कुल परीक्षार्थियों का योग 210,354 है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1,228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें 156 संवेदनशील जबकि 6 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा आज 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे। विभाग की ओर से इसे प्रतिबंधित किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home