image: Skiing-snowboarding Winter Games in Auli from today

उत्तराखंड: औली में आज से स्कीइंग-स्नोबोर्डिंग का रोमांच, 16 साल बाद कई राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे

औली में आज से स्कीइंग और स्नो-बोर्डिंग का रोमांच शुरू होने जा रहा है।
Mar 9 2024 9:14AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

16 सालों बाद उत्तराखंड विटंर गेम्स एसोसिएशन की तरफ से ये आयोजन हो रहे हैं।

Skiing and Snowboarding Championships:

सेना के साथ ही कई राज्यों के खिलाड़ी औली पंहुच गए हैं। उत्तराखंड में जोशीमठ के पास स्थित औली में फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते में भी अच्छी बर्फ गिरी थी, जिसके बाद उत्तराखंड विंटर कैंप एसोसिएशन ने एक ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया है। चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर प्रदेश के खिलाडियों के साथ ही ITBP और सेना की टीम भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ करेंगे। ये सभी टीमें औली पंहुच चुकी है।
आज 11 बजे से ये प्रतियोगिताएं शुरू हो जायेंगी और अगले दो दिनों तक ये खेल चलेंगे। खेलों में स्कीइंग और स्नो-बोर्डिंग जैसे खेल शामिल हैं। आपको बता दें इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 16 साल बाद हो रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि पिछले 16 सालों तक यहां इस मौसम तक ऐसी बर्फबारी नहीं हुई थी, अब इस साल फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते में अच्छी बर्फबारी होने से आयोजकों के इस ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home