image: India s First Snow Leopard Conservation Center in Uttarakhand

उत्तराखंड में देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र खुलेगा, निर्माण कार्य हुआ शुरू

देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य लंबे समय के इंतजार के बाद शुरू हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह तीन साल में बनकर पूरा हो जाएगा।
Apr 5 2024 5:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

वर्ष 2020 में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र (एसएलसीसी) के निर्माण की घोषणा की गई थी। हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र और कैंटीन के निर्माण के लिए 4.87 करोड़ रुपये और वन विभाग भवन के निर्माण के लिए 1.23 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है।

India’s First Snow Leopard Conservation Center in Uttarakhand

देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र उत्तराखंड में बन रहा है, इसे तेंदुओं के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह केंद्र तेंदुओं की सुरक्षा, उनके प्रजनन के स्थलों की शोध-संग्रहण और उनके प्राकृतिक आवासों के प्रबंधन में मदद करेगा। साथ ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और यह तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
वर्ष 2020 में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की घोषणा के बाद इसका निर्माण कार्य का जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग को दिया गया। विभाग ने उसी वर्ष ही केंद्र निर्माण के लिए डिजाइन और ड्राइंग का काम पूरा कर लिया था। हिमालयी तेंदुआ संरक्षण केंद्र व कैफेटेरिया के निर्माण के लिए 4.87 करोड़ रुपये और वन विभाग के सुविधा भवन के लिए 1.23 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई। सुविधा भवन के निर्माण के लिए 49 लाख रुपये की पहली किस्त जारी होने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन फिर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य टाल दिया गया। अब लगभग चार वर्षों के बाद इसके निर्माण की तैयारियाँ फिर से शुरू हो गई हैं। पिछले मार्च के महीने में साइट डेवलोपमेन्ट का काम भी शुरू हो गया है।

उत्तराखंड में इस जगह पर बनेगा संरक्षण केंद्र

लंबे इंतजार के बाद देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र (Snow Leopard Conservation Center) का निर्माण शुरू हो गया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हिमालयी क्षेत्र के वन्यजीवों की संरक्षण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस केंद्र का निर्माण उत्तराखंड के लंका क्षेत्र में हो रहा है, जो गंगोत्री धाम के पास स्थित है। इसकी घोषणा 2020 में हुई थी और अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 3 साल के अंतर्गत इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।प्रस्तावित केंद्र का निर्माण इको-फ्रेंडली अर्थात पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया जाएगा।
इसमें पत्थर, लकड़ी और मिट्टी जैसे सामग्रियों का उपयोग अधिक होगा जिसमें न्यूनतम कार्बन फुटप्रिंट का विशेष ध्यान रखा जाना है। यह केंद्र गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े लंका के पास बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में हिम तेंदुआ संरक्षण की महत्वपूर्ण शुरुआत होगी। लंका के आसपास के क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड ट्रेल्स का विकास भी होगा, इससे पर्यटकों को यह अवसर मिलेगा कि वे हिम तेंदुओं को निकट से देख सकें और उनके आवास को भी निकट से जान सकें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home