उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी किया 'पांच न्याय और 25 गारंटी' घोषणा पत्र, तो भाजपा ने कसा ये तंज
कांग्रेस ने पांच न्याय और 25 गारंटी देने का वादा किया है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि मेनिफेस्टो में किसानों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिक सभी को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया गया है।
Apr 5 2024 5:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देशभर के कई राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों का जनता से वादें करने का दौर भी शुरू हो गया।
Uttarakhand Congress Released Manifesto
आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणापत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है। बता दें, घोषणापत्र ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है। यह पांच न्याय 'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय' हैं। घोषणा-पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया गया है। इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पांच न्याय और 25 गारंटी देने का वादा किया है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि मेनिफेस्टो में किसानों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिक सभी को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया गया है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि जब यूपीए की सरकार बनी थी उसे वक्त हमने जो वादे किए थे उन बातों को पूरा करने का काम किया था चाहे राइट टू इनफार्मेशन हो राइट टू एजुकेशन हो राइट टू लैंड हो यह तमाम ऐसी चीज हैं जो कांग्रेस ने अपने समय में करने का काम किया था और इस बार भी अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सभी गारंटी पुरी की जाएगी।
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा की प्रतिक्रिया
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस गारंटी की बात कर रही है लेकिन पहले कांग्रेस पार्टी को अपनी पार्टी को बचाने की गारंटी देनी चाहिए उसके बाद उन्हें और बातें करनी चाहिए। उन्होंने कहा , जिस पार्टी ने आजादी के बाद 70 साल तक अधिकतम टाइम वक्त देश में राज किया उस कालखंड में इस पार्टी ने देश को लूटने का काम किया वहीं जिस पार्टी के नेता राष्ट्रीय विरोधियों का समर्थन करते हैं वो आज गारंटी और न्याय की बात कर रहे हैं । मनवीर चौहान ने कहा की पार्टी ने केवल समाज और देश को तोड़ने का काम किया है इसलिए देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।