Uttarakhand: कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही रोडवेज बस पलटी, 16 लोग घायल
Uttarakhand News: कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस सड़क किनारे पलट गयी, रोडवेज की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोग घायल हो गए..
Apr 9 2024 3:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है।
Kotdwar to Najibabad Roadways bus Accident
कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही रोडवेज बस सड़क से बाहर निकल गई और पलट गयी। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि बस सड़क के किनारे पूरी तरह पलट गयी है। गनीमत ये रही कि बस में सवार कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। 16 व्यक्ति जो घायल बताये जा रहे हैं, उन्हें कोटद्वार अस्पताल में चिकित्सा दी जा रही है। कोटद्वार नजीबाबाद के बीच बस दुघर्टनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज की ये बस कोटद्वार से नजीबाबाद की तरफ जा रही थी।
अनियंत्रित होकर रोडवेज सड़क से बाहर निकल गई
1
/
रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी तरफ से एक वाहन आ जाने से बस एक और मुड़ गयी जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस सड़क से बाहर निकल गई और पलट गयी। सूचना मिलने पर मौके पर एम्बुलेंस पंहुची, स्थानीय लोगों ने मदद कर घायलों को बस से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पंहुचाने में मदद की।
15 से 16 लोग घायल
2
/
गनीमत रही कि बस सवारों को मामूली चोट और खरोचें आई हैं। दुर्घटना में 15 से 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।