image: Rinku Negi of Ukhimath wins 2 cr in Dream11

Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग से एक और Dream11 विनर, ऊखीमठ के रिंकू नेगी ने जीते दो करोड़

रुद्रप्रयाग के रिंकू ने Dream11 में अपनी किस्मत चमका दी है। ऊखीमठ के दैड़ा गांव के रहने वाले रिंकू नेगी ने Dream 11 में 2 करोड रूपए जीत लिए हैं।
Apr 9 2024 3:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ड्रीम11 में उत्तराखंड और विशेष रूप से रुद्रप्रयाग जिले के युवा कमाल कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही बष्टी के सूरज और तिलबाड़ा के पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले एक युवा ने Dream11 में करोड़पति बनने में सफलता पाई थी।

Rinku Negi of Ukhimath wins 2 cr in Dream11

अब खबर है कि रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ तहसील के एक और युवा ने Dream11 में अपनी किस्मत चमका दी है। ऊखीमठ के दैड़ा गांव के रहने वाले रिंकू नेगी ने Dream 11 में 2 करोड़ रूपए जीत लिए हैं।

Dream 11 Winner

Dream 11 Winner
1 /

रुद्रप्रयाग जिले के एक और ड्रीम11 विनर दैड़ा गांव ने रिंकू नेगी ने CSK ओर KKR के बीच खेले गए मैच में एक टीम बनाई, जिसमें उन्होंने पहला स्थान प्राप्त कर 2 करोड़ की धनराशि जीत ली। उनकी इस उपलब्धि पर ऊखीमठ क्षेत्र में जश्न का माहोल है, सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home