Uttarakhand News: बागेश्वर की बॉक्सर बेटी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल
उत्तराखंड की होनहार बॉक्सर भूमिका ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है। इन्होने 52 से 55 किलोभार में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है।
Apr 11 2024 5:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हरियाणा के रोहतक में आयोजित हुई खेलो इंडिया आरईसी कंबाइन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भूमिका बसेड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस से पहले भी ये सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग में रजत पदक जीत चुकी हैं।
Boxing Champ Bhumika Baseda Shins in Gold Win
बॉक्सिंग रिंग में जिले का नाम रौशन करते हुए, बॉक्सर भूमिका बसेड़ा ने खेलो इंडिया आरईसी कंबाइन चैंपियनशिप (Khelo India Rec Combine Championship 2024) में स्वर्ण पदक जीता है। ये प्रतियोगिता 30 मार्च से 6 अप्रैल तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित हुई थी। भूमिका ने 52 से 55 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
Bageshwar DM Anuradha Pal Celebrates Bhumika's Gold
1
/
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के डीएम अनुराधा पाल ने उन्हें बधाई दी। जिले के डीएम अनुराधा पाल भूमिका के गोल्ड मेडल पर खासी उन्त्साहित नजर आईं। भूमिका बसेड़ा मूल रूप से बागेश्वर जिले के किलपरा कपकोट की निवासी हैं। इससे पहले उन्होंने नोएडा में तीसरी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। अब खेलो इंडिया आरईसी कंबाइन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भूमिका बसेड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। भूमिका के इस शानदार प्रदर्शन के लिए पिता प्रकाश सिंह बसेड़ा, माता गंगा बसेड़ा बेहद खुश हैं और उन्हें विधायक सुरेश गढि़या, विधायक पार्वती दास, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत और उनके कोच उमेश गढि़या ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।