image: Action taken against 17 officials of education department

उत्तराखंड शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों पर होगी कार्रवाही, महानिदेशक ने दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
May 13 2024 1:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के निर्देश के बाद से उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सनसनी फ़ैल गई है।

Action taken against 17 officials of education department

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम श्री स्कूलों को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राज्य के 17 अधिकारी उपस्थित नहीं थे। शिक्षा महानिदेशक ने कार्यशाला में अनुपस्थित 5 सीईओ और 12 बीईओ पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी 17 अफसरों को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी।

पीएम श्री स्कूलों को लेकर आयोजित कार्यशाला

छह मई से आठ मई तक देहरादून में पीएम श्री स्कूलों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई थी। केंद्र सरकार ने निर्देश दिया था कि कि इस कार्यशाला में सभी शिक्षा अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य है। शिक्षा महानिदेशक का कहना है कि कार्यशाला आयोजन में अधिकारियों की अनुपस्थिति भागीय कार्य के प्रति अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है। इस कारण से राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के शिक्षा विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इन अधिकारियों पर कार्रवाही करने के दिए आदेश

Chief executive officer (CEO) की सूची...1 अंबादत बलोदी अल्मोड़ा 2. गजेंद्र सौन बागेश्वर 3. जगमोहन सोनी – नैनीताल 4. अशोक कुमार जुकारिया पिथौरागढ़ 5. कुंवर सिंह रावत यूएस नगर।
Block Education Officer (BEO) की सूची... हेमलता गौड़, हरेन्द्र शाह, डीसी सती, अयाजुद्दीन, कैना, पूनम चौहान, सुलोहिता नेगी, गणेश ज्याला, दीप्ति यादव, मोनिका बम, अतुल सेमवाल, दमयन्ती रावत। ये सभी अधिकारी देहरादून में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित नहीं हुए थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home