image: 750 Doctors Out Of Service In Six Districts Of Kumaon

Uttarakhand: कुमाऊँ में तैनात 750 डॉक्टर सेवा से हुए बाहर, भटक रहे हैं मरीज

कुमाऊँ मंडल के 6 जिलों के हॉस्पिटल एकदम खाली पड़े हैं, यहाँ पर डॉक्टरों की तैनाती न होने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
May 13 2024 3:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कुमाऊं के अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी चल रही है, दो माह पूर्व 750 डॉक्टरों का बांड खत्म होने से वे सेवा से बाहर हो गए हैं और स्वास्थ्य विभाग अभी तक केवल 150 डॉक्टरों की ही तैनाती कर पाया है।

750 Doctors Out Of Service In Six Districts Of Kumaon

कुमाऊँ मंडल के छह जनपदों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और यूएस नगर के अस्पताल खाली पड़े हैं यहाँ पर चिकित्सकों की कमी के चलते मरीज भटकने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि दो महीने पहले कुमाऊँ के 750 डॉक्टरों का बांड खत्म होने से उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मुश्किल से 150 की ही तैनाती कर सका। जिलों में स्वास्थ्य महकमों की अपर्याप्त तैनाती के कारण मांग के सापेक्ष चिकित्सकों की कमी हो रही है, जिससे मरीज अधिक बेबस महसूस कर रहे हैं।

सिर्फ 150 चिकित्सकों की हुई तैनाती

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते यहाँ पर नए चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो सकी और कुमाऊं के छह जिलों के अस्पताल खाली हो गए। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद चिकित्सकों की तैनाती का रास्ता साफ़ तो हो गया है लेकिन अब सिर्फ कुछ ही डॉक्टर तैनात कर औपचारिकता निभा रहे हैं विभाग केवल इन छह जिलों में 150 चिकित्सकों की ही तैनाती कर पाया है। ऐसे में मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगाने की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।

मनचाहे अस्पताओं के लिए लगा रहे जुगाड़

कुमाऊँ के अस्पताल पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं और सबसे ज्यादा कमी दूरस्थ दुर्गम चित्रों के अस्पतालों में है। यहाँ पर कुछ डॉक्टरों की तैनाती तो की गई है लेकिन चिकित्सक जिला या विकासखंड मुख्यालय के नजदीकी अस्पतालों में तैनाती के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों को मनमाफिक जिला या विकासखंड मुख्यालय के नजदीकी अस्पतालों में तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को नेताजी फोन घुमा रहे हैं। ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों भारी कमी देखने को मिल रही है।

यात्रा में लगी चिकित्सकों की ड्यूटी से बढ़ी परेशानी

एक तो पहले से ही कुमाऊँ मंडल में चिकित्सकों की भारी कमी चल रही है और ऊपर से अब चार धाम यात्रा के चलते दिक्कत और बढ़ गई है। कुमाऊं के छह जनपदों से करीब 120 चिकित्सक चारधाम यात्रा ड्यूटी में लगे हैं, इससे अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। विनीता साह स्वास्थ्य विभाग निदेशक, नैनीताल ने कहा कि जिलों से मांग के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती हो रही है और सीएमओ स्तर से चिकित्सकों की मांग की गई थी। इसके साथ ही चिकित्सकों की तैनाती की प्रक्रिया भी गतिमान है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home