image: Vehicle Fell Into Kali River Woman Died Two Including Food Inspector Missing

Uttarakhand: काली नदी में गिरा वाहन, फूड इंस्पेक्टर समेत दो लोग लापता, एक महिला की मौत

धारचूला में एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया और हादसे में एक महिला की मौत हो गई, साथ ही इसमें खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता है उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
May 16 2024 12:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सोमवार देर रात, एक वाहन जो सरकारी राशन पहुंचाकर तहसील मुख्यालय लौट रहा था, दुर्घटनाग्रस्त होकर काली नदी में गिर गया। इस हादसे की जानकारी प्रशासन को 24 घंटे बाद मिली। खोजबीन शुरू हुई तो एक महिला का शव बरामद किया गया। जबकि खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग अभी भी लापता हैं।

Vehicle Fell Into Kali River Woman Died Two Including Food Inspector Missing

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल एक पिकअप वाहन से सोमवार को देर रात 11:00 दारमा घाटी के दुग्तू गांव में राशन पहुंचाकर तवाघाट से धारचूला की ओर लौट रहे थे। इस बीच अचानक वाहन अनियंत्रित होकर काली नदी में 80 मीटर नीचे गिर गया। मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक के तहसील मुख्यालय न पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गई। फिर एसडीआरएफ और धारचूला कोतवाली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया।

खाद्य निरीक्षक सहित एक अन्य व्यक्ति लापता

एसडीआरएफ को सर्चिंग अभियान में घटनास्थल से कुछ किमी दूर काली नदी से चल निवासी 42 वर्षीय सरस्वती चलाल उर्फ सरू पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल का शव बरामद हुआ। पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल और मंगल बोनाल अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। महिला का शव धारचूला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home