UKSSSC LT Exam: 30 जून नहीं, अब इस दिन होगी उत्तराखंड एलटी की परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवाचायन आयोग ने उत्तराखंड के एलटी की परीक्षा की तिथि में बदलाव किए हैं।
May 16 2024 7:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सहायक अध्यापक की परीक्षा पहले 30 जून को निर्धारित थी लेकिन आयोग ने आज इसमें बदलाव कर दिया है अब परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित होगी।
UKSSSC Changed The Date of Uttarakhand LT Exam 2024
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी चाह रहे थे कि उनके एग्जाम थोड़ा और आगे चले जाए ताकि उन्हें तैयारी करने का और अधिक समय मिल जाएगा। तो आयोग ने आज यह फैसला लिया है कि 30 जून को होने वाली एलटी (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा अब 18 अगस्त 2024 को कराई जाएगी। सिलेबस ज्यादा होने के चलते कुछ अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि एग्जाम की डेट बदलनी चाहिए। अब अभ्यर्थियों को पूरे दो महीने से अधिक का और समय दे दिया गया है। अब आप अपनी तैयारी को और अच्छे तरीके से करके एग्जाम को क्वालीफाई कर सकते हैं।
दो अन्य भर्तियों की भी तिथि निर्धारित
आयोग ने आज दो अन्य परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियों को अब निर्धारित कर दिया है जिसमें आबकारी सिपाही/परिवहन आरक्षी/उप आबकारी निरीक्षक/ हॉस्टल मेनेजर/ ग्राह्माता/ हाउस कीपर के पदों की परीक्षा 30 जून 2024 को होगी और सहायक भंडारी की परीक्षा 31 जुलाई 2024 को आयोजित होगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ देखिए
https://sssc.uk.gov.in/files/examcalender16may.pdf