उत्तराखंड: मसूरी रोड पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
एक बार फिर से मसूरी में एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया। घूमने आए युवाओं के समूह की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी और इसमें कुछ मौतें व घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
May 20 2024 12:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज सुबह तड़के मसूरी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच दोस्त मसूरी घूमने जा रहे थे और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें एक युवक और युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
Car Fell Into Ditch On Mussoorie Road Two Dead Three Injured
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच लोगों के युवाओं का दल आज सुबह 03:00 बजे मसूरी घूमने के लिए जा रहा था। इस दौरान वे लोग सीधे मसूरी रोड़ से न जाते हुए अपनी गाड़ी को ओल्ड राजपुर रोड की तरफ ले गए और वहां ऊपर जाते हैं सड़क खत्म हुई तो उन्होंने गाड़ी वापस घुमा दी। इसी बीच उनकी थार अनियंत्रित होकर शिखर फॉल के पास खाई में जा गिरी और इसमें मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया।
मृतकों व घायलों की पहचान
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से उन्हें बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया। इसमें आयुष शर्मा (30) पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, 34/3 ब्लॉक 4 तेग बहादुर रोड और अवनी कुकरेती(29) पुत्री आशीष कुकरेती, 82/1 रजनी कुंज सोलागढ़ रोड की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि सागर नरूला(29) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बी- 82 फतेह नगर दिल्ली, युवराज बिष्ट(33 ) पुत्र केओ बिष्ट, 30/2 कालिदास रोड देहरादून, ईशा(28) पुत्री राकेश निवासी 91/B चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धर्मपुर घायल हो गए, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।