Uttarakhand: आर्मी धावक मोहन सैनी ने जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक
देश की आर्मी में पहाड़ के बेटे अपना दम ख़म दिखाने में पीछे नहीं हैं भारतीय सेना में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए हर तरफ से प्रदेश के जवान तैयार रहते हैं।
May 20 2024 11:44AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भुवनेश्वर में आयोजित हुए 27वीं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में धावक मोहन सैनी स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का पूरे देश में मान बढ़ाया है। उन्होंने प्रथम स्थान पर रहते हुए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
Mohan Saini Won The First Gold Medal In The National Competition 2024
उत्तराखंड के होनहार बेटे सेना में रहकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं जिससे पूरे प्रदेशवासियों को उनपर गर्व होता है। इसी क्रम में भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में काशीपुर के आर्मी धावक मोहन सैनी ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसी माह 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में नेशनल फेडरेशन की ओर से 27वीं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 (Senior Athletics Competition) का आयोजन किया गया था। उन्होंने 30:41 मिनट में 1000 मीटर दौड़ पूरी कर पहले स्थान पर रहते हुए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
वर्ष 2019 में हुए थे भर्ती
मोहन सैनी ने बताया कि उन्होंने साल 2013 से स्टेडियम काशीपुर साई सेंटर में कोच चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण लिया और इस दौरान उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अब तक कुल एक स्वर्ण, 10 रजत और सात कांस्य पदक जीत चुके हैं, उनका यह पहला राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है।
मोहन सैनी की वर्ष 2019 में रुड़की आर्मी में पहली तैनाती हुई थी और वर्तमान में वे जालंधर में हवलदार के पद पर तैनात हैं तथा इंडिया कैंप बैंगलुरू में कोच सुरेंद्र भंडारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब आगामी सीनियर एशियन खेलों की तैयारी में जुटना हैं। उनकी इस उपलब्धि के बाद उनके सभी परिजन और कोच ने उन्हें बधाई दी है।