Uttarakhand: शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने 4 साल तक बनाया हवस का शिकार, अब जान से मारने की धमकी
एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जाँच शुरू कर दी है।
May 21 2024 12:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी करने की बात कहती है, आरोपी गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देता है।
Neighbor Youth Raped Her For Four Years On The Pretext of Marriage
प्रदेश में आए दिन कोई न कोई शर्मशार करने वाली घटना आ ही जाती है। इससे पूरे प्रदेश की छवि खराब होती है। एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है रामनगर से जहाँ पर एक युवती ने अपने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और शादी की बात करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
चार साल से कर रहा था दुष्कर्म
रामनगर कोतवाली क्षेत्र की युवती ने एक युवक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि युवक शादी का झांसा देकर चार साल से उसे हवस का शिकार बना रहा था। जब युवती ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।