Uttarakhand Weather Update: अगले 3 दिनों तक इन सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तपती गर्मी से बेहाल हैं, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार आदि इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
May 21 2024 1:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
प्रदेश में गर्मी के बीच बादल छाए हैं और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 मई से लेकर 25 मई तक इन इलाकों में बारिश का येलो भी अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand Weather Forecast 21 May 2024
प्रदेश के मैदानी क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से गर्मी से झुलस रहे हैं, राजधानी देहरादून में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीते सोमवार प्रचंड गर्मी के बीच पहाड़ों में मौसम ने अचानक करवट बदली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में आंधी-तूफान चला। अचानक मौसम बदलने से पर्वतीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में भी गर्मी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है।
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने और मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में आज से लेकर 23 मई तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की सम्भावना है।
तपमान की स्थिति
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस था और नई टिहरी का अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।