image: Actor Pankaj Tripathi seen having lunch in Mussoorie Lal Tibba

उत्तराखंड: यहां फैंस को लंच करते मिल गए अभिनेता पंकज त्रिपाठी, इस खास वजह से आये हैं देवभूमि

पंकज त्रिपाठी एक खास वजह से उत्तराखंड में हैं, हाल ही में पंकज मसूरी-लालटिब्बा में लंच करते फैंस को दिख गए.. फिर क्या था प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और जम कर फोटो खिंचवाए..
May 21 2024 8:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। अभिनेता ने मसूरी में लालटिब्बा के चार दुकान में लंच किया। जहां पर अभिनेता के प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया। जिसके बाद प्रशंसकों की भीड़ ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को घेर लिया। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई।

Actor Pankaj Tripathi seen having lunch in Mussoorie-Lal Tibba

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी सोमवार को अपने निजी दौरे पर देहरादून, मसूरी पहुंचे। अभिनेता घूमते हुए लालटिब्बा की चार दुकान तक पहुंचे वहां पर उन्होंने लंच किया। इसी दौरान अभिनेता के प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया , सभी प्रशंसक उनके साथ फोटो खींचने लगे।

पंकज त्रिपाठी अपनी बेटी से मिलने आए हैं

लालटिब्बा की चार दुकान रेस्टोरेंट संचालक अनंत प्रकाश ने बताया कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों उत्तराखंड अपनी बेटी से मिलने आए हैं। अभिनेता की बेटी शहर के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। रेस्टोरेंट संचालक ने आगे बताया कि अभिनेता की बेटी के स्कूल में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अभिनेता स्कूल प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यहाँ आए हैं। अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी पत्नी भी आई हैं। पंकज त्रिपाठी मसूरी में जबरखेत क्षेत्र के एक होटल में ठहरे थे।

अभिनेता ने प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने की अपील की

अभिनेता को मसूरी का मौसम और नजारा बेहद पसंद आया। उन्होंने मसूरी के मौसम और वहां के नजारे की भी काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता को बचाए रखने के लिए लोगों से अपील भी की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home