image: One Arrested With Smack Worth Lakh in Haldwani

उत्तराखंड: पहाड़ में नशा बेचता था पूरा परिवार, लाखों की स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार

हल्द्वानी में एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने गफूर बस्ती निवासी युवक को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
May 21 2024 9:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आरोपी युवक यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। आरोपी का बड़ा भाई भी वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है और उसकी बहन भी नशा बेचती पकड़ी गई जो जेल में बंद थी लेकिन वो अभी जमानत पर बाहर है।

One Arrested With Smack Worth Lakh in Haldwani

हल्द्वानी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है यहाँ पर एक परिवार लम्बे समय से नशे के कारोबार में लिप्त था। पुलिस पूर्व में परिवार के दो सदस्यों को जेल भी भेज चुकी है। आज एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने गफूर बस्ती में रहने वाले एक युवक को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

बरेली से खरीदकर ला रहे थे स्मैक

आज दोपहर रेलवे स्टेशन पर एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस सादी वर्दी में तैनात थी। इस बीच चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने बताया कि वह एक अन्य युवक के साथ बरेली जिले के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। स्मैक की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये है। पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

भाई-बहन भी करते हैं नशे का कारोबार

पुलिस ने बताया कि आरोपी शोएब का बड़ा भाई अमन पिछले हफ्ते ही नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था और अभी वह हल्द्वानी जेल में बंद है। उसकी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती पकड़ी गई थी और वह अभी जमानत पर जेल से बाहर है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home