image: Uttarakhand Blind Football Team Became Champion

उत्तराखंड की ब्लाइंड फुटबॉल टीम पहली बार बनी चैंपियन, दिल्ली को हराया

प्रदेश के दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उसमें जीत दर्ज करके उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
May 22 2024 11:52AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) द्वारा आयोजित ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली की टीम को हराकर चैंपियनशिप जीत ली।

Uttarakhand Blind Football Team Became Champion

उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर अपना लोहा मनवा लाया है। एनआईईपीवीडी द्वारा आयोजित ब्लाइंड फुटबाल चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इन तीनों मुकाबलों में सबसे अधिक गोल सोवेंद्र ने मारे हैं जिसके बाद से वो इस पूरी सीरीज के हीरो बन गए हैं।

3-0 से जीती सीरीज

देहरादून के एनआईईपीवीडी के मैदान में खेले गए मैच में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली को 4-1 के स्कोर से पराजित किया और दूसरे मैच में 3-1 के स्कोर से विजयी बने तथा सीरीज के आखिरी मैच में 4-1 के स्कोर से दिल्ली की टीम को हराकर पूरी सीरीज में अपनी जीत दर्ज की। इन तीनों मैच में सोवेंद्र ने आठ, तुषार ने दो और साहिल ने एक गोल करके टीम को विजयी बनाया।

13 खिलाड़ी बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

कोच नरेंद्र सिंह नयाल ने बताया कि ब्लाइंड फुटबाल सामान्य फुटबाल से कुछ हद तक अलग है, इसमें आठ खिलाड़ी होते हैं और इनमें से पाँच खिलाड़ी मैदान में खेलते हैं। इसमें भी नियम सामान्य फुटबाल की तरह ही होते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के दस पुरुष और तीन महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुके हैं और इसके अलावा उत्तराखंड की टीम दो बार पुरुष और एक बार महिला वर्ग की टीम नेशनल चैंपियनशिप भी जीत चुकी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home