उत्तराखंड: पहले पिलाई शराब, फिर तालाब में डुबोकर मार डाला.. बकरियां बेचकर पैसे नहीं दिए थे
पुलिस ने आखिरकार भजन राम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। दोस्त ने पैंसों के लेन-देन के चलते भजन राम की हत्या कर दी।
May 22 2024 8:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जिले में बीती 6 मई को देवाल क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का खुलासा हो चुका है। जिसमें मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोस्त ने शराब पीने के बाद मृतक को गदेरे में धक्का दिया फिर उसका गला पानी में डुबोकर मार डाला और अब पकड़े जाने पर न्यायालय में आरोपी ने हत्या क़ुबूल कर ली है।
Friend Killed Bhajan Ram For Not Sharing Money For Selling Goats
चमोली पुलिस ने विकासखंड देवाल क्षेत्र में बीते दिनों हुए भजन राम हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने बताया कि भजन राम की मौत कोई हादसा नहीं थी बल्कि उसकी हत्या हुई है। इस मामले में पुलिस ने मौड़ा गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 6 मई को भजन राम की लाश गाँव के गदेरे में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि भजन राम की मौत गला घोंटने के कारण हुई है। जब सच सामने आया तो भजन राम के बेटे ने पुलिस को नामजद तहरीर दी जिसके आधार पर थराली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
बकरियां बेचकर पैंसे साझा नहीं किए
थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि तीन साल पहले मृतक भजन राम ने महेंद्र सिंह कुछ बकरियां बिना पूछे बेच दी थी। जिसके बाद महेंद्र ने बार-बार पैंसे मांगे लेकिन भजन राम ने नहीं दिए। बीते 6 मई को दोनों ने एक साथ गांव के गदेरे में शराब पी। जिसके बाद दोनों में बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक आ गई। गुस्से में आकर आरोपी महेंद्र सिंह ने भजन राम को तालाब में फेंक दिया और करीब 15 मिनट तक उसकी गर्दन को पानी में ही दबाए रखा। जिस कारण भजन राम की मौत हो गई। आरोपी ने न्यायालय में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और अब पुलिस द्वारा उसे जेल में भेज दिया गया है।